गुना: गुना में तीन पुलिसकर्मियों (three policemen) की हत्या के बाद पुलिस लगातार एक्शन में है. हत्याकांड के दो और आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने राइफल भी बरामद की हैं. इस मामले में अब तक पुलिस ने चार आरोपियों (four accused) को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपियों का एनकाउंटर हो चुका है. बताया जा रहा है कि अभी भी पुलिस सर्चिंग में जुटी हुई है.
पुलिस ने दो और आरोपी निसार खान और शहराज खान (Nissar Khan and Shahraj Khan) को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने राइफल भी बरामद की है. निशार और शहराज पर है राइफल छीनने का आरोप है, दोनों ही आरोपी राघौगढ़ क्षेत्र के बिदोरिया गांव के निवासी है, जहां के मुख्य आरोपी नौशाद और शहजाद है. पुलिस ने बताया कि मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी, जबकि दोनों मुख्य आरोपियों (main accused) का एनकाउंटर हो चुका है, पुलिस का कहना है कि अभी भी कुछ आरोपी फरार है, जहां आरोपियों की तलाश में अभी जंगलों में सर्चिंग जारी है.
पकड़े गए आरोपियों पर शव छिपाने और पुलिसकर्मियों से राइफल (rifle) छीनने का आरोप है. दोनों मामले के बाद फरार थे, पुलिस दोनों की तलाश में थी. जहां जानकारी मिलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि पांच अलग-अलग टीमें सर्चिंग में लगी हुई हैं. जल्द ही सभी बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गुना की घटना में मुख्य आरोपी नौशाद खान और शहजाद खान का एनकाउंटर हो चुका है. दोनों पर काले हिरण और मौर का शिकार करने के साथ तीनों पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप है. इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में पुलिस सक्रिए हैं.
गुना के आरोन (Aaron of Guna) में वन्य जीवों का शिकार करने पहुंचे शिकारियों और पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस के 3 जवानों के शहीद हुए हैं. शिकारियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं थी, जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई थी. पुलिस को शिकारियों द्वारा काले हिरण का शिकार करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद देर रात पुलिस ने शिकारियों को आरोन थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में घेर लिया. पुलिस द्वारा चारों तरफ से घिर जाने के बाद शिकारियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. जिसमें एसआई राजकुमार जाटव, हवलदार संतराम मीना, आरक्षक नीरज भार्गव की मौत हो गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved