लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधान सभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को सपा (SWP) के 2 एमएलसी (MLC) घनश्याम लोधी और शैलेन्द्र सिंह और एक पूर्व विधायक ओमप्रकाश बीजेपी में शामिल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। सपा के दो विधान परिषद सदस्यों के अलावा पूर्व IAS रामबहादुर (IAS Ram Bahadur) बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि इससे पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण (Asim Arun) ने भी आज लखनऊ स्थित पार्टी के कार्यालय में बीजेपी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की। सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों बीजेपी, सपा, बीएसपी और कांग्रेस (BJP, SP, BSP and Congress) ने यूपी विधान सभा के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसमें सोशल इंजीनियरिंग का खास ध्यान रखा गया है। यूपी में 7 चरणों में विधान सभा चुनाव होना है। पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved