• img-fluid

    बीजू जनता दल के दो विधायकों को किया गया निष्कासित, CM नवीन पटनायक ने कही ये बात

  • September 21, 2023

    डेस्क। देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में एक तरफ जहां सभी पार्टियां एक दूसरे को जोड़ने में जुटी हुई हैं। दूसरी तरफ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी से दो विधायकों को निष्कासित कर दिया है।

    नवीन पटनायक ने इस बाबत प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजू जनता दल से दो विधायकों को निष्कासित किया जा रहा है। इसमें पहला नाम है सुधांशु शेकर परिदा जो कि रेमुना विधानसभा सीट से विधायक हैं। वहीं दूसरी नाम है सौम्य रंजन पटनायक जो कि खंडापाड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस बाबत नवीन पटनायक ने कहा कि शीघ्र ही मीडियकर्मियों के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी।


    सौम्य रंजन पटनायक के अखबार कार्यालय पर छापेमारी
    बता दें कि ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (इओडब्ल्यू) ने बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता व विधायक सौम्य रंजन पटनायक के अखबार कार्यालय पर छापा मारा था। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया था। साथ ही इस छापेमारी में अलग-अलग टीमों ने कई दस्तावेजों को भी जब्त किया था।

    Share:

    लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया ने जिम्मेदारी ली कनाडा में गैंगेस्टर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या की

    Thu Sep 21 , 2023
    चंडीगढ़ । प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर (Rival Gangster) लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया (Lawrence Bishnoi and Jaggu Bhagwanpuria) ने गुरुवार को पंजाब मूल के वांटेड गैंगस्‍टर (Wanted Gangster of Punjab Origin) और प्रवासी भारतीय (Non Resident Indian) सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके (Sukhwinder Singh alias Sukha Dunuke) की कनाडा में (In Canada) हत्या की जिम्मेदारी ली (Took […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved