पांढुर्ना। पांढुर्णा रेलवे स्टेशन (Pandhurna Railway Station) पर बुधवार सुबह चलती ट्रेन से दो नाबालिग बालिकाएं और एक युवती कूद गई। घटना में तीनों को गंभीर चोट आई है। इसके बाद घायलों को जन सहयोग से पांढुर्णा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना बुधवार सुबह 8 बजे की है। घायलों में दुर्गा (24) पति दीपक अमझिरे, उसकी 13 और 15 साल की बेटियां भी शामिल हैं। सभी घायल सावरगांव की रहने वाले हैं। घायल दुर्गा की मां रीना अमझिरे ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार के यहां नागपुर जा रहे थे। पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंच गई थी, लेकिन टिकट काउंटर पर भीड़ रहने के कारण टिकट निकालने में देरी हाे गई। इस बीच, तीनों ट्रेन में सवार हो गए और ट्रेन रवाना हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved