• img-fluid

    Modi Cabinet में Madhya Pradesh से बनेंगे दो मंत्री, एक हटेंगे

  • July 01, 2021

    • सिंधिया का नाम तय, विजयवर्गीय, राकेश का नाम भी चर्चा में

    भोपाल। केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) का जल्द ही विस्तार एवं फेरबदल होने जा रहा है। पिछले एक महीने में मप्र, उप्र, कर्नाटक में राजनीतिक गतिरोध खत्म करने के बाद भाजपा (BJP) संगठन का फोकस केंद्रीय मंत्रिमंडल (Focus Union Cabinet) पर हैं। मप्र कोटे से एक या दो सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है। जबकि एक मंत्री थावरचंद्र गहलोत (Thawarchandra Gehlot) बाहर हो सकते हैं। नए में कांग्रेस से भाजपा में शामिल होकर राज्यसभा पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम लगभग तय हैं। दूसरा नाम जबलपुर सांसद राकेश सिंह (Jabalpur MP Rakesh Singh) एवं पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (General Secretary Kailash Vijayvargiya) का भी लिया जा रहा है।
    वर्तमान में मोदी मंत्रिमंडल में मप्र से पांच मंत्री हैं। जिसमें राज्यसभा सांसद धर्मेन्द्र प्रधान भी शामिल हैं। प्रधान मूलत: उड़ीसा से हैं, लेकिन वे मप्र से राज्यसभा सांसद हैं। नरेन्द्र सिंह तोमर, थावरचंद्र गहलोत, प्रहलाद पटेल एवं फग्नन सिंह कुलस्ते भी मंत्री हैं। नए मंत्रियों के मप्र से राज्यसभा संासद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम तय माना जा रहा है। जबलपुर सांसद राकेश सिंह, सीधी सांसद रीति पाठक का नाम भी राज्यमंत्रियों के गिना जा रहा है। जबकि राजनीतिक हलकों में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। कैलाश मंत्री बनते हैं तो वे खंडवा लोकसभा सीट से उच चुनाव लड़ेंगे। हालांकि मेादी मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा यह नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जुलाई के मध्य तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल एवं विस्तार कर देंगे। जिसमें काफी संख्या में मौजूदा चेहरों को बदलने की तैयारी हैं। सबसे ज्यादा नए मंत्री उप्र से बनेंगे।

    Share:

    Free Hold स्कीम से शासन को हो सकती है करोड़ों की आय

    Thu Jul 1 , 2021
    वर्ष 2012-13 में लागू फ्री होल्ड स्कीम का ठीक से क्रियान्वयन नहीं भोपाल। शासन द्वारा राज्य के राजस्व की आय को बढ़ाने के लिए तरह तरह के जतन किए जा रहे हैं। शासन स्तर पर विभिन्ना प्रयोग करते हुए राजस्व की बढ़ोतरी के लिए राजस्व अधिकारियों को सतत प्रयास करते रहने के निर्देश जरूर दिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved