img-fluid

‘एक देश में दो मणिपुर नहीं रह सकते’, नूंह हिंसा पर कांग्रेस की PM मोदी से अपील, कहा- हरियाणा में स्थिति भयावह

August 01, 2023

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव फैला हुआ है. इलाके में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. इंटरनेट बंद करके कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं, हिंसा को लेकर विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी से तुरंत मामले का संज्ञान लेने की अपील की है, ताकि मणिपुर जैसी स्थिति न बनने पाए.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, हरियाणा में स्थिति भयावह है. मेवात से फरीदाबाद तक हिंसा फैल गई है. प्रधानमंत्री इस मामले का पूर्ण संज्ञान लें क्योंकि एक ही समय में एक ही देश में दो मणिपुर नहीं रह सकते.

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिंसा को लेकर राज्य की बीजेपी-जेजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, प्रदेश में कानून व्यवस्था को कायम करने में बीजेपी-जेजेपी पूरी तरह विफल साबित हुई है. नूंह में हुई हिंसा सरकार की विफलता का परिणाम है. सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझें और शांति कायम करने के लिए संवेदनशीलता के साथ हरसंभव प्रयास करें. जनता उकसावे व अफवाहों पर पैनी नजर रखें और प्रेम व भाईचारे की स्थापना में एक दूसरे का सहयोग करें.


हरियाणा के गृह मत्री अनिल विज ने बताया है कि नूंह में स्थिति नियंत्रण में है, जिले में कर्फ्यू लागू किया गया है. उन्होंने आशंका जताई है कि हिंसा के पीछे योजनाबद्ध रणनीति हो सकती है. विज ने कहा, नूंह में दोनों समुदाय लंबे समय से रह रहे थे. किसी ने वहां जहर बोया है. इतने बड़े पैमाने पर हिंसा बिना प्लान के नहीं हो सकती है. वहां, पत्थर इकठ्ठा करके रखे हुए थे, हथियार और गोलियां मिली हैं. ये सब कुछ अचानक नहीं हो सकता है. ऐसा लगता है कि इसके पीछे इंजीनियरिंग की गई है. कोई मास्टरमाइंड है. हम गहराई से जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे.

Share:

एलन मस्क को लगा बड़ा झटका, Twitter हेडक्वार्टर से हटाना पड़ा नया 'X' लोगो- जानें क्या है वजह

Tue Aug 1 , 2023
नई दिल्ली: एलन मस्क के टेकओवर करने के बाद ट्विटर लगातार सुर्खियों में रहा है. हाल फिलहाल में यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने नए लोगो को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, मस्क ने हाल ही में ट्विटर का लोगो बदल दिया था. अब ट्विटर पर दिखने वाली बर्ड (चिड़िया) की जगह X […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved