रीगल से मधुमिलन और मधुमिलन से शिवाजी वाटिका तक सडक़ों के सौंदर्यीकरण के कार्यों का आज पौधारोपण कर होगा शुभारंभ
इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) द्वारा 2 प्रमुख सडक़ों (Two main roads) को संवारने (Grooming) के काम 100 दिनों (100-day) में पूरे किए जाएंगे। इसके लिए वहां टाइमर (timer) लगाया जाएगा। रीगल से मधुमिलन टॉकिज तक और मधुमिलन से शिवाजी वाटिका तक सडक़ को बेहतर ढंग से संवारने की योजना है। इन कार्यों का आज महापौर दोपहर में पौधारोपण कर शुभारंभ करेंगे।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक रीगल से मधुमिलन तक बनाई जाने वाली सडक़ के दोनों छोर पर आकर्षक पौधे लगाने के साथ-साथ राहगीरों के बैठने के लिए स्टील फर्नीचर लगाने के अलावा फुटपाथ और पूरी सडक़ के डिवाइडर संवारे जाएंगे। इसके लिए निगम ने पिछले दिनों अलग-अलग एजेंसियों को काम सौंपे हैं। इस सडक़ को भी मॉडल सडक़ के रूप में बनाए जाने की तैयारी है। इसी प्रकार मधुमिलन चौराहे से लेकर शिवाजी वाटिका तक भी सडक़ को संवारने का काम होगा। दोनों सडक़ों का काम टाइम लिमिट में हो, इसके लिए 100 दिनों का टाइमर लगाया जाएगा। अफसरों का कहना है कि मधुमिलन चौराहे को संवारने का काम पहले से ही चल रहा है और अब आसपास की सडक़ों को संवारे जाने के बाद पूरा क्षेत्र बेहतर ढंग से सजा-संवरा नजर आएगा। आज दोपहर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव कई अतिथियों के साथ आरएनटी मार्ग स्थित वीवी परिसर के मुख्य द्वार पर पौधारोपण कर इस कार्य का शुभारंभ करेंगे। नगर निगम ने इससे पहले भी सडक़ का काम तेजी से पूरा करने के लिए गोपाल मंदिर से सराफा तक की सडक़ का काम टाइमर लगाकर शुरू कराया था, लेकिन वहां यह प्रयोग फेल हो गया था और तय समय में सडक़ का काम पूरा नहीं हो सका था।