- पिकअप,पीडीएस का 39 क्विंटल चावल जप्त
गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में अपराधों पर नियंत्रण बनाये रखने, अपराधियों, गुण्डा, बदमाशों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने, शासकीय राशन की कालाबजारी करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही करने, कानून व्यवस्था को नियंत्रित बनाये रखने इत्यादि के लिए अधीनस्थों को निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं ।
इसी सिलसिले में नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र गौतम के मार्गदर्शन में गत् रात्रि में केंट थाना पुलिस द्वारा पीडीएस के शासकीय राशन चावल की कालाबाजारी करते दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से एक पिकअप वाहन में 39 क्विंटल चावल के कुल 78 कट्टे बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 12 सितंबर 2022 की रात्रि में कैंट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के पटेल नगर तरफ से गुना अशोनगर मेन रोड की ओर एक पिकअप वेन क्र. रूक्क08 त्र्र 4252 में शासकीय दुकानों पर वितरण होने वाले चावल को बैचने हेतु ले जाया जा रहा है । उक्त सूचना के मिलते ही कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई द्वारा शासकीय राशन की कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही हेतु थाने से तत्काल एक टीम रवाना की गई ।
आरोपी गिरफ्तार यह टीम बिना कोई देर किये तुरंत पटेलनगर में गुनिया नदी पुलिया पर पहुंची, जहां कुछ ही देर बाद उक्त पिकअप वाहन के आने पर पुलिस द्वारा उसे रोककर देखा तो उसमें चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति बैठा था, जिनके पता पूछने पर चालक द्वारा अपना नाम पवन पुत्र गोपाल रजक उम्र 35 साल निवासी रुचि प्लांट के पास कुशमौदा एवं साथ में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश पुत्र नारायण सिंह राठौर उम्र 50 साल निवासी जाट गली पटेलनगर कैंट गुना के होना बताये । पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को चैक किया तो उसमें पीछे की तरफ पीडीएस चावल से भरे हुये कुल 78 कट्टे होना पाए गए, प्रत्येक कट्टे में 50 किलो चावल भरा होकर जिनका कुल बजन 39 क्विंटल होना पाया गया, उक्त चावल एवं वपकअप वैन को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर शासकीय राशन की कालाबजारी कर रहे दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया एवं जिनके विरूद्ध थाना केंट में अप.क्र. 663/22 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है । शासकीय राशन की कालाबजारी में गिरफ्तारशुदा दोंनो आरोपियों पूछताछ कर उनके अन्य स्त्रोतों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। शासकीय राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह गौर, आरक्षक गौरीशंकर सांसी एवं आरक्षक रानू रघुवंशी की विशेष भूमिका रही ।