एयर लाइंस ने पुलिस को सौंपा, पुलिस ने गिरफ्तार किया, आज कोर्ट में पेश करेंगे
इंदौर , विकाससिंह राठौर।
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर शनिवार रात पुणे (Pune) जा रहे एक यात्री (Passenger) के बैग (Bag) से पिस्टल (Pistol) के दो जिंदा कारतूस (Cartridge) मिले। जांच के दौरान कारतूस (Cartridge) मिलने पर एयरपोर्ट (Airport) पर हडक़ंप मच गई। इस पर यात्री को एरोड्रम पुलिस (Aerodrome Police) को सौंप दिया गया। पुलिस ने यात्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसे हिरासत में लिया है।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से रात 11.55 बजे पुणे जाने वाली इंडिगो एयर लाइंस (Indigo Air Lines) की फ्लाइट (Flight) (6ई-862) से जाने के लिए यात्री 10.30 बजे से ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। सभी यात्रियों के सामान की जांच चल रही थी, तभी एक यात्री के बैग की एक्सरे स्कैनर पर हो रही जांच में उसमें कारतूस जैसी चीज नजर आने पर एयर लाइंस (Air Lines) ने सीआईएसएफ के अधिकारियों को बुलवाया। बैग खोलने पर उसमें से पिस्टल (Pistol) के दो जिंदा कारतूस मिले। इस पर सीआईएसएफ ने यात्री को फ्लाइट में जाने से रोकते हुए एरोड्रम पुलिस (Aerodrome Police) को सूचना दी।
व्यापारी बोला दोस्त की पिस्टल के कारतूस गलती से बैग में आए
एरोड्रम (Aerodrome) थाने (Aerodrome) की एसआई कल्पना चौहान ने बताया कि एयर लाइंस (Air Lines) की सूचना पर पुलिस टीम एयरपोर्ट पहुंची और यात्री को थाने लेकर आई। पूछताछ में यात्री ने अपना नाम अनिल जमाली निवासी शालीमाल बंगलो पार्क सुखलिया बताया है। वह रेत का व्यवसाय करते हैं और किसी काम से पुणे जा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कारतूस उनके किसी दोस्त की लाइसेंसी पिस्टल (Pistol) के हैं और गलती से उनके बैग में आ गए। फ्लाइट में हथियार या कारतूस ले जाने की अनुमति ना होने और यात्री के पास लाइसेंस भी ना होने पर उनके खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved