img-fluid

रालामंडल अभयारण्य में फिर घूमते दिखे दो तेंदुए

July 24, 2021

  • टोली बनाकर ही शिकारगाह तक जाएं…गेट पर ही पर्यटकों को चेता देते हैं वनकर्मी

इंदौर। रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal sanctuary) में दो तेंदुए (leopards) फिर घूमते (roaming)  दिखे हैं, जिसको लेकर वन विभाग ( forest department ) ने अभयारण्य में पर्यटकों की इंट्री शाम को बंद कर दी है। इसके साथ ही रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal sanctuary) के गेट पर ही इंट्री के समय पर्यटकों को वनकर्मियों द्वारा चेता दिया जाता है कि शिकारगाह तक अकेले नहीं, बल्कि टोली बनाकर जाएं। इसके साथ ही शिकारगाह तक कई जगहों पर वन विभाग के कर्मचारी ढाई किलोमीटर रास्ते में जगह-जगह तैनात रहकर आने-जाने वाले लोगों को सचेत करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि अभयारण्य में तेंदुए तो पहले से ही हैं, लेकिन पहाड़ी के पीछे रहते हैं। अब तीन-चार दिनों से दो तेंदुए देखे गए हैं, जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। तेंदुआ रात के अंधेरे में ही बाहर निकलता है, जिसे गंभीरता से लेते हुए अंधेरा होने के पहले ही अभयारण्य पूरा खाली करा दिया जाता है।


सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए 2 दिन में पहुंचे 500 पर्यटक
रालामंडल अभयारण्य चारों ओर हरियाली से घिरा हुआ है। बारिश में यहां का मौसम और सुहाना हो गया है, जिसे देखने के लिए 2 दिनों में 500 पर्यटक पहुंचे हैं। आज शनिवार और कल रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे, जिसको लेकर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है। एसडीओ ने स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि सभी की स्क्रीनिंग करने के बाद ही इंट्री दी जाए। सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य है। बिना मास्क वालों को इंट्री नहीं दी जाए।


Share:

इन्दौर में दो पत्नियां, तीसरी को भी दे रहा था एक साल से झांसा

Sat Jul 24 , 2021
  इंदौर। तेजाजीनगर  क्षेत्र (Tejajinagar area) स्थित सिद्धिविनायक मल्टी (Siddhivinayak multi) में रहने वाली एक युवती (girl) को एक साल से शादी का झांसा (hoax) देकर उसके साथ दुष्कर्म (rape) करने वाले ग्राम मोरोद की पूर्व महिला सरपंच (sarpanch) के पति के खिलाफ तेजाजीनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी आरडी कानवा ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved