• img-fluid

    रालामंडल अभयारण्य में घूम रहे दो तेंदुए

  • June 29, 2021

    पर्यटकों की 3 बजे से एंट्री बंद… शिकारगाह के रास्ते में टीम लोगों को कर रही सचेत
    इंदौर।  रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal Sanctuary) में 2 तेंदुए (Leopards) घूमते दिखे, जिसको लेकर वन विभाग ने अभयारण्य में पर्यटकों की 3 बजे से एंट्री बंद कर दी है। इसके साथ ही रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal Sanctuary) के गेट से लेकर शिकारगाह तक कई जगहों पर वन विभाग (Forest Department) के कर्मचारी तैनात रहकर आने-जाने वाले लोगों को सचेत करते रहते हैं।
    रेंजर आकांक्षा खातरकर ने बताया कि अभयारण्य में तेंदुए (Leopards) तो पहले से ही हैं, लेकिन वह पहाड़ी के पीछे रहते है, लेकिन तीन-चार दिनों से दो तेंदुआ देखे गए हैं, जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यहां पर्यटकों की एंट्री सुबह 9 बजे से 3 बजे तक की जा रही है। 4 बजे तक सभी पर्यटकों को बाहर निकाल दिया जाता है। तेंदुआ रात के अंधेरे में ही बाहर निकलता है, जिसे गंभीरता से लेते हुए अंधेरा होने के पहले ही अभयारण्य पूरा खाली करा दिया जाता है।


    40 नीलगाय और 30 चीतल सहित 150 से अधिक हंै अन्य जानवर
    रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal Sanctuary) में हिरणों का झुंड आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वे गेट के पास ही खाली मैदान में घूमते रहते हैं, जो बड़े ही मनमोहक लगते हैं। इसके अलावा कृष्णमृग और खरगोश की टोली भी घूमती रहती है, जो बड़ी ही अच्छी लगती है। अभयारण्य में 40 नीलगाय, 25 से 30 चीतल, 50 कृष्णमृग, 50 खरगोश व 12 से 15 सियार सहित अन्य शाकाहारी जानवरों की संख्या लगभग 70 है। इसके अलावा विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक पक्षी भी हैं। वन विभाग की टीम द्वारा इनके लिए रोज दाने व गुड़ डाला जाता है। इसी प्रकार मांसाहारी जानवरों में लकड़बग्घा, जंगली सूअर, सेही व तीन से चार तेंदुए भी हैं, जो अभयारण्य के पीछे पहाड़ी की ओर रहते हैं। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जिस इलाके में तेंदुए (Leopards) रहते हैं, वहां तार फेंसिंग कर दी गई है।

    Share:

    रक्षा मंत्री के साथ PM मोदी आज शाम करेंगे बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

    Tue Jun 29 , 2021
    नई दिल्ली: लेह-लद्दाख का दौरा ख़त्म करके दिल्ली लौटते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक अहम बैठक होनी है. राजनाथ सिंह सीमा पर ताजा हालात के बार में पीएम मोदी को जानकारी देंगे, शाम करीब 4 बजे होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved