img-fluid

बिहार-झारखंड में दो नेताओं की हत्या

November 13, 2022

  • राजनैतिक प्रतिशोध…एक को गोली मारी…एक पर बम फेंका

इंदौर। राजनीतिक प्रतिशोध के चलते बिहार के आरा में जहां जदयू नेता और उसके भाई को दिनदहाड़े गोली मार दी गई, वहीं झारखंड के चक्रधरपुर में हिंदूवादी नेता की बम मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर दोनों शहरों में तनाव व्याप्त है, जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।


आरा में हमलावरों ने भोजपुर जदयू के जिला उपाध्यक्ष, प्रभारी अमरजीत पटेल को उस समय गोली मार दी, जब वे अपने भतीजे आकाश के साथ जा रहे थे। इस हमले में अमरजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजे की हालत गंभीर बताई जा रही है। आकाश भी जदयू नेता है। हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पटना में भाजपा के बड़े नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उधर, झारखंड बजरंग दल के प्रमुख गिरि की हत्या उस समय की गई, जब वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे।

कुछ लोगों ने उन पर बोतल बम से हमला किया, जिसमें वे घायल हो गए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद पूरे जिले में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सैकड़ों हिंदूवादी सडक़ों पर उतर आए। तनाव को देखते हुए यहां फोर्स तैनात किया गया है। गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर में कुछ दिन पहले ही शिवसेना नेता सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में झारखंड में हुई एक और हिंदूवादी नेता की हत्या से हिंदूवादी संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है।

Share:

भारत का मजाक उड़ाने पर इरफान पठान ने दिया पाक प्रधानमंत्री को जवाब

Sun Nov 13 , 2022
नई दिल्ली। क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट में भारत की हार पर पाकिस्तानी नेता लगातार मजाक उड़ाते हैं। इस बार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इसी तरह की करतूत को अंजाम दिया, लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने उन्हें करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी। टीम इंडिया की हार पर शहबाज ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved