भोपाल। बैरसिया स्थित सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला कर्मचारी के घर चोरों ने कल दिन दहाड़े धावा बोल दिया। जहां से बदमाश करीब दो लाख रूपए के सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। वारदात को कवर्ड कैंपस के भीतर अंजाम दिया गया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल वारदात का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
पुलिस के अनुसार ज्योति रावरे सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया में पदस्थ हैं। अस्पताल के पीछे ही स्थित स्टॉफ के लिए बनी कवर्ड कॉलोनी में रहती हैं। कल सुबह करोंद स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली अपनी मां से मिलने के लिए गई थीं। चंद घटे बाद लौटी तो देखा की घर के मेन गेट पर ताला लगा था। जबकि वह अंदर से भी बंद था। गेट पर मकान माहिल की आहट लगने के बाद बदमाश फरार हुए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने घर के पिछले हिस्से में स्थित एक ग्रील को तोड़कर घर में प्रवेश किया था। उसी रास्ते से आरोपी वापस भागे हैं। बदमाशों ने घर में रखा करीब पांच तोला पुराना सोना और आधा किलो के लग-भग चांदी पर हाथ साफ किया है। नकदी एक बैड के अंदर रखी थी, जिस कारण आरोपी उसे ले जाने में नाकाम रहे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि फरियादिया की एक बहन एमपी पुलिस में वरिष्ठ पर पदस्थ हैं और भोपाल के बाहर उनकी पोस्टिंग है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved