पदभार ग्रहण करते ही पटेल ने किया ऐलान
भोपाल। नववर्ष के पहले दिन प्रदेश कैबिनेट में शामिल कई मंत्रियों ने पूजा-अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने पदभार ग्रहण करते ही श्रम विभाग में रिक्त पदों की भर्ती करने के साथ ही मध्यप्रदेश के आदिवासियों को मकान के लिए 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया। कल प्रहलाद पटेल के साथ ही मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, तुलसी सिलावट, प्रतिभा बागरी, चैतन्य कश्यप ने भी अपने मंत्रालयों का पदभार ग्रहण किया। ग्रामीण पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आदिवासी अभियान चलाया जाएगा। इसमें शहरिया बेघर और करियन आदिवासियों को बड़े पैमाने पर लाभान्वित किया जाएगा। प्रदेश के हर आदिवासी को प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर मकान बनाने के लिए 2-2 लाख रुपए और शौचालय निर्माण के लिए अलग से राशि का भुगतान किया जाएगा और हर आदिवासी गांव को मुख्य सडक़ से भी जोड़ा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved