इन्दौर (Indore)। महूनाका चौराहा स्थित तरुण पुष्कर के पास आज तडक़े दो गुमटियों में लगी आग के कारण उसमें रखे पचास से ज्यादा ढोल-ताशे जल गए। गुमटी वालों का कहना है कि आग लगी नहीं लगाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। यहां स्थित प्रहलाद मौर्य की गुमटी में आग लगी और देखते ही देखते आग ने पास में लगी निखिल कुल्सारे की गुमटी को भी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में दोनों गुमटियां जलकर स्वाहा हो गई।
गुमटीधारकों का कहना है कि ढोल-ताशे बजाकर वो अपना जीवन बसर कर रहे हैं। उनका सबकुछ ढोल-ताशे के सहारे ही चल रहा था। कुछ महिलाओं ने रोते हुए बताया कि पास की कुछ पक्की दुकान वाले उन्हें वहां से हटाने के लिए दबाव बना रहे हैं। वे दुकान में बनाए जाने वाले फर्नीचर का कचरा वहां पटक देते हैं। इसी प्रकार कालानी नगर में रात को एक मकान में भी आग लगने की घटना हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved