आगरमालवा। मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले (Agarmalwa district of Madhya Pradesh) के सुसनेर थानान्तर्गत ग्राम मोड़ी में गुरूवार शाम एक पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर पैदल जा रहे राहगीरों को टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वही तीन अन्य घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम मोड़ी में चौराहे के समीप सुसनेर से प्याज बेचकर अपने गांव मोड़ी खाली होकर जा रही पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में रामलाल पुत्र बालू मालवीय तथा पिकअप में सवार महेश पुत्र सिद्धनाथ बंटी निवासी ग्राम मोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई वही रमेश पुत्र सिद्धनाथ निवासी ग्राम गेलाना, पिकअप में सवार रामगोपाल पु्त्र प्रभुलाल तथा पिकअप वाहन चालक रामकरण पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम मोड़ी घायल हो गये। सभी घायलों का उपचार सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। सुसनेर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।