img-fluid

सड़क हादसे में महाराष्ट्र के संत त्यागी महाराज सहित दो की मौत

February 11, 2022

जबलपुर। सिहोरा के समीप नेशनल हाइवे (National Highway near Sihora) पर कोहरा के चलते भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) में महाराष्ट्र के नांदेड़ के संत त्यागी महाराज (Sant Tyagi Maharaj) सहित दो लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ जा संत की स्कॉर्पियो ओवरटेक करते आगे चल रहे एक ट्राले से जा टकराई। हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है जबकि ड्राइवर सहित अन्य चार लोगों को खरोंच तक नहीं आई है।



बताया गया कि संत त्यागी महाराज और ड्राइवर सहित सात लोग स्कॉर्पियो से छत्तीसगढ़ के आश्रम जा रहे थे। उनकी कार सुबह 5.30 बजे एनएच-30 पर धनगवां के पास पहुंची थी। जबलपुर के सिहोरा के धनगवां के पास घना कोहरा के चलते उनकी कार ओवरटेकर करते समय आगे जा रहे एक ट्राले में पीछे से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर के बगल की सीट पर बैठे संत त्यागी महाराज सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। ड्राइवर सहित चार लोगों को हादसे में खरोंच तक नहीं आई है।
सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे के मुताबिक हादसे में महाराष्ट्र के संत बाबा त्यागी महाराज (45) और उनके पीछे बैठे बलराम नाम के युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। एजेंसी

Share:

प्राधिकरण की दर्जनों जमीनों पर अतिक्रमण और कब्जे

Fri Feb 11 , 2022
बसंत विहार, महाशक्ति, महाश्वेता, शक्करवासा, गोयलाखुर्द सहित अन्य क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे हैं 50 से अधिक प्लॉटों पर न्यायालयीन प्रकरण उज्जैन। पिछले दो दशक में विकास प्राधिकरण ने शिप्रा विहार, त्रिवेणी विहार, महाश्वेतानगर, महाशक्ति नगर सहित गोयलाखुर्द और अन्य कई आवासीय योजना का निर्माण किया है। इनमें से कई कॉलोनियों में सालों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved