img-fluid

दुर्घटना में उज्जैन के विधायक रामलाल मालवीय के भाई सहित दो की मौत

February 21, 2022

  • कदवाली पर कार और ट्रेक्टर की हुई दुर्घटना-शादी से लौटकर घर जा रहे परिजन-बेटा भी गंभीर घायल, इंदौर में भर्ती किया
  • ब्लूमें-सडक़ खराब होने के कारण दुर्घटना-रोड चौड़ा होने का काम चल रहा था-इसाकपुर गांव में मातम

उज्जैन। बीती रात आगर रोड पर हुई दर्दनाक सडक़ दुर्घटना (Road Accident) में विधायक रामलाल मालवीय (Ujjain MLA Ramlal Malviya) के सगे बड़े भाई की जान चली गई एवं कार चला रहे उनके पुत्र को गंभीर चोट आई जिन्हें उपचार के लिए इंदौर में भर्ती कराया गया। दूसरा मृतक बेटे का दोस्त था।



घटिया थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रात 11 बजे कदवाली फंटे के समीप हुई। नजरपुर की ओर जा रहे ट्रेक्टर से कार जा भिड़ी। इस दौरान कार में सवार घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय के बड़े मदनलाल मालवीय उम्र 68 साल और उनके साथी शशिराज उर्फ छोटू बना उम्र 23 साल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विधायक के पुत्र दीपक मालवीय गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की खबर लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई थी, इधर विधायक मालवीय भी अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर आ गए थे। तत्काल पुलिस ने मृतकों के शव तथा घायल विधायक पुत्र को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला।

Share:

मंदसौर में बड़े भाई ने किया छोटी बहन से दुष्‍कर्म, बेटे को छोटे भारे ने मारा

Mon Feb 21 , 2022
मंदसौर। एमपी MP के मंदसौर (Mandsaur) के अफजलपुर थाना इलाके (Afzalpur Police Station Area) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर आरोपी ने भाई-बहन के रिश्ते को भी तार-तार (Brother-sister relationship also wired) कर दिया। यहां बड़े भाई ने छोटी बहन का बार-बार बलात्कार किया तो वहीं छोटे भाई ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved