अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 (NH43) कोतमा मार्ग में शनिवार की दोपहर थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी (Gram Panchayat Payari under Thana Bhaulmada) के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
फुनगा चौकी प्रभारी ने बताया कि शनिवार दोपहर गांव के रास्ते से दो युवक स्टेट हाईवे रोड की तरफ आ रहे थे पयारी के पास दोनो की भिड़ंत होने से दो पहिया वाहन में सवार फूलचंद महरा 37 वर्ष और मनी केवट 34 वर्ष दोनों निवासी कदमटोला पयारी को सीएचसी फुनगा भेजा गया जहां इलाज के दौरान दोनो की मृत्यु हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved