नई दिल्ली । 2024 में (In 2024) दो खग्रास सूर्यग्रहण (Two Khagras Solar Eclipses) और एक खंडग्रास चंद्रग्रहण (One Partial Lunar Eclipse) भारत में (in India) नहीं दिखेंगे (Will Not be Visible) । 2024 में विश्व में तीन ग्रहण दो खग्रास सूर्यग्रहण और एक खंडग्रास चंद्रग्रहण रहेंगे। तीनों ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे। याने आने वाला साल देश के लिए ग्रहण से मुक्त होगा। इस तरह अगले साल पूरे 366 दिन ग्रहण के दोष से मुक्त रहेंगे। अगले साल लीप ईयर होने से फरवरी माह 29 दिन का होगा । याने साल में एक दिन ज्यादा रहेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले 2021 में दो और 2014 में चार ग्रहण पड़े थे, जो भारत में दिखाई नहीं दिए थे। इसके बाद 2026 में भी ऐसा योग बनेगा, जबकि 2026 के बाद 2050 तक हर साल एक न एक ग्रहण भारत में दिखाई देगा।
ज्ञातव्य है कि ग्रहण दृश्य पर्व होता है। यह जहाँ दिखाई देता है, वहीं इसका सूतक और असर माना जाता है। ग्रहण संक्रमण का काल होता है। अगले साल भारत ग्रहण से मुक्त रहेगा, इसलिए ग्रहण का सूतक मान्य नहीं हेागा।
खग्रास सूर्य ग्रहण—8 अप्रैल को उत्तर अमरीका, कनाडा, मैक्सिको, क्यूबा आदि देशों में दिखेगा।
खंडग्रास चंद्रग्रहण—18 नवम्बर को कनाडा, रूस के उत्तरी हिस्से, फ्रांस, दक्षिण पश्चिम एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमरीका आदि स्थानों पर दिखेगा।
खग्रास सूर्यग्रहण—2 अक्टूबर को अर्जेंटीना, चिली, पेरू आदि में दिखेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved