इंदौर। पूर्व में हाईकोर्ट में भी कोरोना संक्रमण के चलते कामकाज बंद रखा था। कुछ कर्मचारी पॉजिटिव हुए थे, उसके बाद जिला कोर्ट में भी कुछ कर्मचारी संक्रमण का शिकार हुए हैं। एक जज के भी पॉजिटिव आने की खबर है, वहीं दो भृत्य भी रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट 12 से 18 सितम्बर तक तथा पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 13 सितम्बर से 20 सितम्बर तक बंद रहेंगी एवं उक्त न्यायालय में पदस्थ सभी कर्मचारियों को भी इस अवधि में होम क्वारेंटाइन में ही रहने के आदेश जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जारी किए हैं। उक्त न्यायालय बंद रहने की अवधि में न्यायालय के समस्त आवश्यक प्रकृति के कार्य कार्यालय द्वारा जारी कार्य विभाजन आदेश में उल्लेखित प्रभारी व पीठासीन अधिकारी द्वारा किए जाएंगे। यह भी उल्लेखनीय है कि अदालतों में कोरोना संक्रमण के चलते ही कामकाज बंद रहा और ऑनलाइन सुनवाई भी की जा रही है। वहीं अन्य सरकारी विभाग, मेडिकल स्टाफ भी तेजी से कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहा है। वहीं कई अभिभाषक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि लगातार अदालतों के बंद रहने से जूनियर अभिभाषकों, सहयोगियों की आर्थिक परेशानियां भी बढ़ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved