भोपाल। राजधानी के चांदबड़ क्षेत्र में बीते सात नवंबर को देर रात छापामार कार्रवाई के दौरान एक सेल्समैन रमेश गौतम के घर से 800 राशन कार्ड बरामद हुए थे। इन सभी बीपीएल राशन कार्डों में अधिकारियों के हस्ताक्षर थे और विभागीय सील लगी हुई थी। सभी राशन कार्ड कोरे थे, इनमें किसी का नाम दर्ज नहीं था। इस तरह यह सभी राशन कार्ड फर्जी थे। हालांकि ये किसी अपात्र व्यक्ति को जारी नहीं हुए थे। इस मामले में बैठाई गई मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। हस्ताक्षरयुक्त कार्ड दफ्तर से बाहर जाना एक गंभीर लापरवाही माना गया है, इसके चलते सहायक आपूर्ति अधिकारी (एएसओ) दिनेश अहिरवार के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। इसके लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संभागायुक्त को पत्र लिखा है। वहीं, दो अन्य कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (जेएसओ) प्रताप सिंह और मयंक द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान इन्हें एसडीएम कार्यालय बैरसिया में अटैच किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved