img-fluid

अजीम प्रेमजी के खिलाफ बार-बार केस दर्ज करने पर दो को जेल

January 16, 2022


बेंगलुरू । कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) ने इंडिया अवेक फॉर ट्रांसपेरेंसी लिमिटेड (Awake for Transparency Limited) के दो प्रतिनिधियों को आईटी प्रमुख विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) और इसके संस्थापक और अध्यक्ष अजीम प्रेमजी (Azim Premji) के खिलाफ बार-बार मामले दर्ज करने (Repeatedly Filing Cases) के लिए दो-दो महीने के साधारण कारावास (Two months jail) और दो-दो हजार रुपये जुर्माने (Two-Two thousand rupees fine) की सजा सुनाई।


विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी, विप्रो लिमिटेड और हाशम इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड ने चेन्नई स्थित ‘शेल’ कंपनी और उसके प्रतिनिधियों के खिलाफ आपराधिक अवमानना के तहत कार्रवाई की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी। कोर्ट ने अवमानना कानून के तहत आर. सुब्रमण्यम और पी. सदानंद को दोषी ठहराया है। सुब्रमण्यम वकील के रूप में पेश हुए और सदानंद ने एक एक्टिविस्ट होने का दावा किया।

पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने कंपनी के नाम पर बार-बार मामले दायर किए जो अस्तित्व में नहीं हैं। उन्होंने ‘इंडिया अवेक फॉर ट्रांसपेरेंसी’ नाम दिया था और ‘प्राइवेट लिमिटेड’ शब्दों को छिपाकर पूरा नाम नहीं दिया था। अदालत ने कहा कि यह तथ्य को छिपाने और अदालत को गुमराह करने का प्रयास है। अदालत ने रजिस्ट्रार (न्यायिक) को दोनों की गिरफ्तारी के लिए वारंट तैयार करने का निर्देश दिया। अदालत ने आगे उन्हें शिकायतकर्ता और उनके समूह के खिलाफ किसी भी अदालत, न्यायाधिकरण और मंचों सहित किसी भी प्राधिकरण के समक्ष कोई कानूनी कार्यवाही दर्ज करने से रोकने के आदेश दिए।

कोर्ट ने इससे पहले 12 फरवरी, 2021 को इंडिया अवेक फॉर ट्रांसपेरेंसी की याचिका खारिज कर दी थी और 10 लाख रुपये का जुमार्ना लगाया था। उन्होंने याचिकाकर्ता के आचरण की भी निंदा की। इसे डिवीजनल बेंच में चुनौती दी गई थी। 25 मार्च को डिवीजनल बेंच ने पिछले आदेश को बरकरार रखा और कहा कि कंपनी का आचरण आपराधिक अवमानना है।
प्रेमजी दंपत्ति ने कहा कि हालांकि मामला कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा सुलझा लिया गया था, उसके बाद भी याचिकाकर्ताओं ने जांच की मांग करते हुए कई मामले दायर किए।

Share:

UP : बीजेपी विधायक सहित 27 समर्थकों पर FIR, चुनाव आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

Sun Jan 16 , 2022
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Elections 2022) का ऐलान हो चुका है और यह सात चरण में पूरे होंगे. वहीं, इस वक्‍त राज्‍य में चुनाव आचार संहिता (Election Code of Conduct) के साथ कोविड प्रोटोकॉल को लेकर खासी सख्‍ती बरती जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved