नारायणपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) में नक्सलियों (Naxalites) ने आईटीबीपी (ITBP) कडेमेटा स्थित कैंप (Camp) के पास दो जवानों की हत्या कर दी। बस्तर के आईजी पी सुंदर राज (IG P. Sundar Raj) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली इस घटना को अंजाम देने के बाद एक एके-47 राइफल (ak-47 rifle) और दो बुलेटप्रूफ जैकेट्स (bulletproof jackets) के साथ एक वायरलैस सेट (wireless set) भी लूट ले गए। नक्सली हमले में शहीद हुए एक जवानों के नाम सुधाकर शिंदे (Sudhakar Shinde) और गुरुमुख (Gurmukh) हैं। शिंदे आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर थे, जबकि गुरमुख असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद पर थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved