सिमरोल स्थित शैल सिटी में हुई घटना, बरसाती गड्ढे में डूबे
इंदौर। सिमरोल क्षेत्र (Simrol Area) में बरसाती गड्ढे में डूबने से दो मासूम सगे भाइयों (Brothers) की मौत हो गई। दोनों के माता-पिता यहां मजदूरी करते हैं। दोनों के शवों को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) भेजा गया है।
एमवाय पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार सिमरोल क्षेत्र में शैल सिटी (Shell City) का निर्माण काम चल रहा है। मूल रूप से गुना का रहने वाला प्रताप नामक मजदूर पत्नी सीमा और 7 साल के अर्जुन और 4 साल के अश्विन को लेकर उक्त टाउनशिप में मजदूरी करने के लिए आया था। कल दोपहर को प्रताप मजदूरी कर जैसे ही खाना खाने के लिए लौटा तो उसके दोनों बच्चे नहीं दिखे। उसने बच्चों के साथ खेलने वाले 8 साल के एक अन्य बच्चे से पूछा तो वह कहने लगा कि दोनों भाई गड्ढे में डूब गए। इसके बाद प्रताप ने अन्य मजदूरों के साथ जाकर दोनों को गड्ढे से बाहर निकाला और फिर पास के अस्पताल लेकर गया। वहां से दोनों बच्चों को एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया, जहां दोनों को मृत बता दिया गया। जिस बरसाती गड्ढे में दोनों डूबे उसमें 8 से 10 फीट पानी भरा था।
गाड़ी पर दोनों को देखा था
प्रताप का कहना है कि जब वह मजदूरी करने के लिए गया तो उसने दोनों बच्चों को मटेरियल ले जाने वाली हाथगाड़ी पर बैठे देखा था। दोनों बच्चों को गाड़ी पर बैठाकर 8 साल का तीसरा बच्चा धक्का लगा रहा था। हाथगाड़ी भी गड्ढे के पास उलटी पड़ी मिली है। संभवत: तीसरे बच्चे ने गाड़ी पलटाई, जिससे वे गड्ढे में डूब गए। फिर उसने डर के मारे यह बात काफी देर तक किसी को नहीं बताई।
पिता से विवाद कर आया था
गुना का रहने वाला प्रताप पिता से विवाद के बाद गुना से इंदौर आ गया था। वह पत्नी सीमा और दोनों बच्चों को लेकर आया था। अब उसे इस बात का पछतावा है कि वह इंदौर क्यों आया। वहीं रहता तो घटना नहीं होती व उसके दोनों बच्चे जीवित होते।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved