एक को लूट का डर दिखाकर तो दूसरे को आंख में मिर्च झोंककर लूटा
इंदौर। शहर में लूट (Loot) की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। एक ही स्थान पर 24 घंटे के अंदर दो वारदातें होना पुलिस के लिए चुनौती है। लगता है कि बदमाशों को पुलिस (Police) का कोई खौफ नहीं है।
यूं तो शहर में एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातें हुई हैं। दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी मामलों में आरोपियों की तलाश की जा रही है। चंदन नगर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर एक ही स्पॉट पर दो वारदातें हो गईं। दस्तूर गार्डन के पास पहले भोपाल के रिटायर्ड बैंककर्मी को लूट का डर दिखाकर नकली पुलिस बनकर आए व्यक्ति ने अंगूठी रुमाल में रखने को कहा और फिर गायब कर दी। इसमें पुलिस को ईरानी गिरोह पर शक है। फुटेज भी मिले हैं। पुलिस यहां मौके पर भी गई, लेकिन इसके बावजूद दूसरे दिन इसी स्थान पर एक व्यापारी गोविंद गिरनानी की आंख में मिर्च झोंककर बदमाश बैग लूटकर ले गए, जिसमें डेढ़ लाख रुपए और मोबाइल था। मोबाइल बाद में उन्होंने फेंक दिया था। इसमें भी फुटेज मिले हैं, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। बताते हैं कि एक लुटेरा कुछ दूरी पर गाड़ी चालू खड़ी कर खड़ा था और दूसरे ने मिर्च झोंककर बैग लूटा और भाग गए।
मोबाइल लूट की रोजाना एक-दो वारदाते
शहर में मोबाइल, चेन और बैग लूटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। शहर में रोजाना एक दो लूट के केस दर्ज हो रहे है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस लूटेरों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। पीछले साल की बात करे तो पुलिस ने मोबाइल छीनने के मामले में लूट के केस दर्ज करना शुरू किया था। जिसके चलते लूट का आंकडा पांच सौ प्रतिशत बढ़ा है। लेकिन इसका एक असर यह रहा कि 80 प्रतिशत मामलों में पुलिस ने लूट का केस होने से उसे गंभीरता से लिया और आरोपी पकड़े गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved