• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, PAK से कनेक्शन

  • May 01, 2022

    श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले (Kulgam District) से सुरक्षाबलों ने रविवार को दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का है. पुलिस ने यह जानकारी दी. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, “कुलगाम पुलिस और सेना (34 राष्ट्रीय राइफल्स) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकवादी यामीन युसूफ भट को गिरफ्तार किया जो गाडीहामा कुलगाम (Gadihama Kulgam) का रहने वाला है.” पुलिस ने कहा कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोलाबारूद (arms and ammunition), पिस्तौल, दो ग्रेनेड तथा पिस्तौल के 51 कारतूस बरामद किये गए. पुलिस के मुताबिक इसके अलावा एक और ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी को यहां शहर के नौगाम इलाके से गिरफ्तार किया गया.

    श्रीनगर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर श्रीनगर पुलिस और (50 राष्ट्रीय राइफल्स) ने श्रीनगर के नौगाम से बडगाम के मुछवा के रहने वाले शेख शाहिद गुलजार नाम के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया.” उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और गोला बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. इस सिलसिले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, एक ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी वह होता है जो अपने आकाओं द्वारा सौंपें गए काम को करता है और फिर अपने सामान्य जीवन में लौट जाता है तथा अगले अभियान का इंतजार करता है.


    कुलगाम में हिजबुल मॉड्यूल का भंडाफोड़
    इससे पहले, बीते 26 अप्रैल को ही सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पंच की हत्या के आरोपी तीन आतंकियों समेत कुल पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस साल मार्च में एक पंच मोहम्मद याकूब डार की हत्या के मामले में शामिल तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार करके प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया.

    पाकिस्तान के आतंकी आकाओं से मिले थे निर्देश
    प्रवक्ता ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि हिज्बुल के एक सक्रिय आतंकवादी फारूक अहमद भट को पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं से कुलगाम में पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों को निशाना बनाने के निर्देश मिले थे. प्रवक्ता ने कहा, ”उनके निर्देश पर, भट ने लक्ष्य की पहचान की और सक्रिय आतंकवादी राजा नदीम राठेर को अपने सहयोगियों – नासिर अहमद वानी, आदिल मंजूर राठेर व माजिद राठेर के साथ मिलकर आतंकवादी कृत्य को अंजाम देने के निर्देश दिए.” जांच के दौरान एक और व्यक्ति इदरीस अहमद डार की संलिप्तता सामने आई है. वह अभी भी फरार है और कथित तौर पर आतंकी गुटों में शामिल हो गया है.

    Share:

    ओमिक्रॉन के ये 2 नए वेरिएंट बड़ा सकते है कोरोना संक्रमण का खतरा

    Sun May 1 , 2022
    जोहिन्सबर्ग: एक स्टडी में दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है की, कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron Variant) के दो नए सब वेरिएंट इम्युनिटी को नुकसान पहुंचाकर फिर से लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, इन सब वेरिएंट के कारण कोरोना की नई लहर देखने को मिल सकती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved