श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी (Reasi) जिले में श्री माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) यात्रा मार्ग (route) पर फर्जी दस्तावेजों ( fake documents) के जरिए पोनी सेवा (घोड़े या खच्चर की सुविधा) संचालित करने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
लाइसेंस के बिना चला रहा था पोनी सर्विस
पुलिस ने बताया कि इस मामले में कटरा थाने में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एक अन्य मामला बनगंगा पुल के पास सामने आया, जहां कोटली (जम्मू जिला) निवासी साहिल खान को बिना वैध लाइसेंस के पोनी सेवा संचालित करते हुए पकड़ा गया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके पास कोई अधिकृत अनुमति नहीं है. पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल अलर्ट
अधिकारियों ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए निगरानी और वैरिफिकेशन अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस ने सभी सर्विस प्रोवाइडर्स से अपील की है कि वे वैध दस्तावेज अपने साथ रखें और आम लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया है.
गौरतलब है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. इस घटना के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved