img-fluid

किश्तवाड़ से हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार व गोला बारूद बरामद

August 27, 2021

किश्तवाड़। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले से सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन से संबंधित हैं। पकड़े गए आतंकियों की पहचान अशफाक क्यूम टाक पुत्र अब्दुल क्यूम टाक निवासी पस्सरकोट टाकपोरा किश्तवाड़ और तोसिफ गिरी पुत्र गुलाम कादिर गिरी निवासी पूछाल किश्तवाड़ के रूप में हुई है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है।

दोनों आतंकी अनंतनाग कश्मीर में सक्रिय हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों के लगातार संपर्क में थे और हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष आतंकियों को सुरक्षाबलों की महत्वपूर्ण जानकारियां देते थे।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 24 अगस्त को पुलिस स्टेशन छातरू को किश्तवाड़ में आतंकियों के छिपे होने की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस और सेना की 11 राष्ट्रीय राइफल तथा सीआरपीएफ की 52वीं बटालियन के जवानों की एक संयुक्त टीम ने छातरू के नेड गाम के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान जंगलों से सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के दोनों आतंकियों गिरफ्तार किया गया।

वहीं कड़ी पूछताछ के दौरान आज आतंकियों ने उस स्थान के बारे में बताया जो कि उनके छिपने का ठिकाना था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने की तलाशी ली और अभियान के दौरान एक पिस्तौल की मैगजीन, एक पिस्तौल, 20 पिस्तौल के राउंड, एक ग्रेनेड, एके-47 की एक मैगजीन, दो वायरलेस सेट, हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के तीन लेटर पैड और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। बाद में सुरक्षाबलों द्वारा बरामद हथियार व गोला बारूद अपने कब्जे में लेकर आतंकी ठिकाने का ध्वस्त कर दिया गया। छातरू पुलिस स्टेशन में दोनों आतंकियों के खिलाफ उपधारा 13, 18-बी यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

इंदौरः सिकलसेल और थैलेसीमिया बीमारी ने हमेशा किया व्यथितः सीएम शिवराज

Fri Aug 27 , 2021
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इंदौर के रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डायलिसिस-थैलेसीमिया सेंटर एवं अत्याधुनिक ब्लड बैंक “प्रकल्प सुश्रुत” का जीर्णोद्धार एवं आठ करोड़ रुपये की लागत के नवीन कार्यो का भूमिपूजन किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर की लैब के यहां स्थापित होने से प्रदेश के थैलेसीमिया से ग्रसित मरीजों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved