बुरहानपुर। बुरहानपुर पुलिस (Burhanpur Police) ने पंजाब के दो हिस्ट्रीशीटरों (historiographers) सहित पाचोरी के एक आरोपी को 15 देसी पिस्टल के साथ पकड़ा है। तीनों आरोपितों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से घेराबंदी कर पकड़ा। पंजाब के जिन दो आरोपितों को पकड़ा गया है वह पाचोरी से हथियार खरीदकर ले जा रहे थे। देसी पिस्टल के निर्माण और देशभर में सप्लाय को लेकर जिले का पाचोरी गांव बदनाम है। इसी गांव में बनीं 15 देसी पिस्टल पुलिस (Police) ने फिर बरामद की हैं। खकनार पुलिस ने पिस्टलों के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक पाचोरी निवासी समनसिंग पुत्र नंदसिंग सिकलीगर है, जबकि दो लोग पंजाब के ग्राम पलुर थाना समालपुर के निवासी हैं। पाचोरी का पंजाब कनेक्शन (Punjba Connection) मिलने के बाद पुलिस युवकों से और पूछताछ कर रही है। बुरहानपुर एसपी राहुल लोढ़ा (Burhanpur SP Rahul Lodha) ने बताया कि पंजाब पुलिस को सूचना दे दी है।
पंजाब के निशान पर हत्या सहित तीन केस दर्ज
पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किए गए पंजाब निवासी निशान सिंग और हरप्रीत का आपराधिक रिकार्ड भी है। बताया गया है कि निशानसिंग पर पंजाब के वाघापुराना थाने में तीन केस दर्ज हैं। इनमें हत्या, अवैध हथियार और मारपीट के केस शामिल हैं। इसी तरह हरप्रीत के खिलाफ भी इसी थाने में मारपीट का एक केस दर्ज है। माना जा रहा है कि वे फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से पिस्टल खरीद कर ले जा रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved