img-fluid

एमवाय में गोली चलाने वाले लाला गैंग के दो गुर्गे पकड़ाए

January 27, 2022

इन्दौर। एमवाय (MY) में पिछले दिनों एक वैन चालक (Van Driver) सद्दाम पर गोली चलाने वाले गैंगस्टर सलमान लाला (Gangster Salman Lala) के दो गुर्गों को रुपेश वर्मा उर्फ पाई पिता जगदीश वर्मा निवासी छोटी खजरानी, आदिल पिता मोहम्मद हनीफ खत्री निवासी खजराना को पुलिस (Police) ने संयोगितागंज (Sanyogitaganj)  ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।


जबकि सलमान लाला को पिस्टल उपलब्ध कराने वाले उसके चाचा जावेद पिता अब्दुल रशीद निवासी खजराना (Khazarna) तथा साढ़ू जावेद खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संयोगितागंज थाना प्रभारी योगेशसिंह तोमर (Yogesh Singh Tomar) ने बताया कि सलमान लाला की तलाश की जा रही है। इसके खिलाफ 35 अपराध पूर्व में दर्ज है और इस पर पांच हजार रु. का इनाम भी है। बताया जा रहा है कि एमवाय से एम्बुलेंस के संचालन को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था जिसमें सलमान गैंग से जुडे आरोपियों ने गोली चलाकर सद्दाम की हत्या का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि आरोपियों को पिस्टल (Pistol) उपलब्ध कराने वाले बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

Share:

Birthday Special: Salman Khan की एक सलाह से पटरी पर आया था Bobby Deol का करियर, एक्टर ने खुद सुनाया था किस्सा

Thu Jan 27 , 2022
डेस्क। बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल 27 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। बॉबी देओल ने बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बरसात’ से की थी। हालांकि इससे पहले वह फिल्म धर्मवीर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी नजर आए थे। अपनी पहली फिल्म बरसात के लिए बॉबी देओल के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved