हरदोई. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई में 24 घंटे के अंदर दो युवतियों की हत्या से सनसनी मच गई है. बुधवार को एक तरफा प्यार में सिरफिरे ने चाकू गोदकर 21 साल की युवती की हत्या (murder) कर दी. एक अन्य मामले में शौच के लिए गई एक 19 साल की युवती का शव बुधवार (Wednesday) देर रात खेत में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया गया. इन दो हत्याओं से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. वहीं पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच में जुट हुई है.
24 घंटे में दो युवतियों की हत्या
बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे हरपालपुर (Harpalpur) के ककरा गांव में 21 वर्षीय युवती खेत में शौच के लिए गई थी. जहां पर मौका पाकर सिरफिरे आशिक ने उसे घेर लिया और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया. युवती की चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा. युवती को तुरंत ही इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. पुलिस ने रंजिश में युवती की हत्या का मामला दर्ज किया और जल्द ही हत्यारे को पकड़ने का दावा कर रही है.
पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी
वहीं इन दोनों हत्याओं ने पुलिस नींद उड़ी हुई है. हरदोई के एसपी अजय कुमार का कहना है कि इन हत्याओं की वजह को तलाशा जा रहा है जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच जाएगी और आरोपियों को जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा. इन दो हत्याओं के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved