• img-fluid

    रोज-रोज धमकी देकर परेशान कर रहे है दो भूत, शख्स ने पुलिस से की शिकायत

  • June 30, 2021

     

    वरोदरा। कभी ना सुना हो, ऐसा एक मामला गुजरात (Gujrat) के पंचमहाल जिले के जांबुधोडा तहसील के जोटवड गांव में सामने आया हे. यहां रहने वाले एक शख्स वरसंगभाई बारिया ने जांबुधोडा पुलिस स्टेशन (Jambudhoda Police Station) में एक शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि जब वो खेत में काम करते हैं तो उन्हें दो भूत उनके पास आकर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं. इतना ही नहीं बार-बार इस तरह की धमकी देकर मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं.

    जिले की जांबुधोडा पुलिस ने इस मामले में की गई शिकायत के आधार पर जांच भी की तो पाया कि आरोपी वरसंगभाई बारिया मानसिक तौर पर बीमार हैं.

    जांबुधोडा पुलिस को जब इस तरह भूत के जरिए जान से मारने वाली शिकायत मिली तो वो भी हौरान थी, हालांकि पुलिस खेत में भी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ और जब परिवार वालों से बात की तो पता चला की वरसंगभाई जिन्होंने पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज करवाई वो मानसिक तौर पर बीमार हैं.


    परिवारवालों ने इस बात को माना कि उन्हें पता ही नहीं कि वरसंगभाई पुलिस थाने में जाकर ऐसी कोई शिकायत देकर आए हैं. हालांकि पुलिस ने भी इंसानियत दिखाते हुए वरसंगभाई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हुए, उन्हें मानसिक तौर पर बीमारी का ठीक से इलाज हो सके इसलिए मनोचिकित्सक (psychiatrist) से बात कर उनके परिवार का संपर्क भी करवा दिया है.

    जांबुधोडा पुलिस का कहना है कि अगर कोई शिकायत लेकर आता है तो उसकी शिकायत लेना उनका काम है और पुलिस को जांच करनी चाहिए. हमें पहले ही लगा था कि उसमें कोई तो गड़बड़ है लेकिन हमने पूरी तरह से जांच की फिर परिजनों से बात की. फिर परिवारवालों के कहने पर उनका मानोचिकित्सक का संपर्क भी करवा दिया.

    भूत के जरिए जान से मारने की धमकी की शिकायत करने वाले वरसंगभाई के भाई महेश बारिया का कहना है कि वरसंगभाई पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से मानसिक तौर पर बीमार हैं. बीमारी को लेकर उनकी दवाई भी चल रही है, लेकिन पिछले 10 दिनों से वह अपनी दवाई नहीं खा रहे हैं.

    Share:

    ब्लैक और वाइट फंगस के बाद अब CMV इन्‍फेक्‍शन का खतरा, ऐसे आए 5 मरीज

    Wed Jun 30 , 2021
    नई दिल्ली । पोस्ट कोविड मरीजों (post covid patients) को कई तरह की दूसरी बीमारियां और संक्रमण हो रहे हैं, जिसमें ब्लैक फंगस व वाइट फंगस (black fungus and white fungus) सबसे ज्यादा है। अब कोविड के बाद मरीजों में साइटोमेगालो वायरस (CMV) का भी संक्रमण देखा जा रहा है और इसकी वजह से मरीजों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved