जबलपुर। माढ़ोताल पुलिस ने कठौंदा स्कूल व पाटन बाईपास के पास से दो गांजा तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने 5 किलों 650 ग्राम गांजा कीमती 80 हजार रुपये का बरामद करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस आरोपियों से गांजे के संबंध में पूछताछ कर रहीं है। माढ़ोताल टीआई रीना पांडे शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक कठौंदा प्राथमिक शाला स्कूल के सामने अपने पास ग्रे रंग का पिठ्ठू बैग रखा है। पिठ्ठू बैग में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये है। जो काले रंग की फुल शर्ट एवं कत्थाई लोवर पहना है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़ा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी। कठौंदा प्राथमिक स्कूल के सामने मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस केा देखकर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
नाम पता पूछने पर अपना नाम सौरभ केवट उम्र 20 वर्ष निवासी उजार पुरवा, वर्तमान पता चमन नगर, माढ़ोताल का बताया। जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर ग्रे रंग के स्कूल पिठ्ठू बैग के अंदर एक खाकी पालिथीन के पैकेट में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। जो तौल करने पर 1 किलो 900 ग्राम कीमती लगभग 30 हजार रूपये का होना पाया गया। वहीं पाटन वायपास में दबिश देकर मुखबिर के बताये हुलिये के युवक को पकड़ा। जिसने पूछताछ पर अपना नाम अक्षय जसवानी उम्र 20 वर्ष निवासी सोना मैरिज गार्डन के पीछे किराये का मकान माढ़ोताल का बताया। जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर पीले रंग के थैले के अंदर 2 खाकी रंग की पालीथीन के पैकेट में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला। जो तौल करने पर कुल 3 किलो 750 ग्राम गांजा कीमती 50 हजार रूपये का होना पाया गया। जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को गांजे के साथ रंगे हाथ पकडऩे में टीआई रीना पांडे शर्मा के मार्गदर्शन में एसआई नीलेश पोर्ते, एएसआई दयाशंकर सेन, राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरक्षक मिथलेश वैद्य, आरक्षक महेन्द्र, सुरजीत, सुदीप ठाकुर, रवि की सराहनीय भूमिका रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved