जबलपुर। मदनमहल थाना क्षेत्रातंर्गत मेहता पेट्रोल पंप के पास से पिट्टू बैग में गांजा लेकर जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 किलों गांजा कीमती 60 हजार रुपये का बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है। मदनमहल टीआई नीरज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मेहता पेट्रोल पम्प से मजार की तरफ जाने वाले रास्ते में 2 व्यक्ति जिनकी उम्र लगभग 40-45 वर्ष है, उनमें एक व्यक्ति नीला जींस, काली शर्ट, काली जैकेट हुए कंधे में काला बैग टांगे है तथा दूसरा व्यक्ति हरा लोवर नीली शर्ट काली जैकेट पहने हुए पिठ्ठू बैग टांगे हैं दोनों अपने अपने बैगों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखे हैं।
जो कि किसी को बेचने जा रहे हैं, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़े जाएंगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मौके पर दबिश दी गयी। जहां मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये के 2 व्यक्ति मेहता पेट्रोल पम्प से मजार की ओर जाने वाले रास्ते में पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपने नाम किशोर बेन उम्र 49 वर्ष निवासी मेहता पेट्रोल पम्प मजार के पास मदनमहल एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विजय ठाकुर उर्फ बबलू ठाकुर उम्र 41 वर्ष निवासी कर्बला मार्ग तालाब के पास आगा चौक का रहने वाले बताए। दोनों के पास से मिले बैगों से पुलिस ने दो-दो किलों गांजा बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से गांजे के संबंध में पूछताछ कर रहीं है। आरोपियों को रंगे हाथ पकडऩे में उप निरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक सतीश तिवारी, आरक्षक राजेश अग्निहोत्री, खिलेश्वर पारधी, उमेश पटेल, आकाश कुशवाहा, अजीत, सुभाष रूपलाल, मोहन सनोडिया की सराहनीय भूमिका रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved