• img-fluid

    दो जुआड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े, तीन हुए फरार

  • February 06, 2022

    • बरगी पुलिस की कार्रवाई, साढ़े 8 हजार की नगदी के साथ बाईके भी जप्त

    जबलपुर। बरगी पुलिस ने ग्राम गजना में रोड किनारे ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे दो जुआडिय़ों को धर दबोचा, वहीं तीन जुआड़ी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने जुआडिय़ों के पास से साढ़े 8 हजार रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये है। पुलिस ने मौके से 4 बाईके भी जप्त की है। बरगी सीएसपी सुश्री प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गजना में रोड किनारे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। जिनके पास ही उनकी मोटर सायकिलें खड़ीं हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई।


    जहंा कुछ जुआरी घेरा बनाकर मोमबत्ती के उजाले में ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दंाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। तीन जुआरी भागने में सफल हो गये, घेराबंदी कर 2 जुआरियों केा पकड़ा, नाम पता पूछने पर दोनेां ने अपने नाम समर बहादुर सिंह निवासी ग्राम सुकरी एवं वैशाखू प्रसाद मेहरा निवासी बरगी बताये। पास ही 1 बिना नम्बर की होण्डा साईन, 1 स्पेलेण्डर क्रमांक एमपी 20 के एफ 8883 ,1 होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 एन जे 9580, होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 एन टी 0322 खड़ी मिली, जुआरियों के पास एवं फ? से ताश के 52 पत्ते तथा नगद 8 हजार 550 रूपये एवं घटनास्थल से 4 मोटर सायकिलें जप्त करते हुये जुआरियेां के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार तीनों जुआरियों की तलाश जारी है।

    Share:

    लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक, आज शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

    Sun Feb 6 , 2022
    नई दिल्ली । देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (Country’s Highest Civilian Honor) भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन (Death) पर भारत सरकार ने देश में 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक (National Mourning for 2 days) घोषित किया है (Has Declared)। शोक के दौरान 2 दिनों तक देश का राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved