बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका (Shock) लग सकता है। पार्टी के दो पूर्व विधायकों एमपी कुमारस्वामी और रामप्पा लमानी (MP Kumaraswamy and Ramappa Lamani) ने बुधवार को बेंगलुरु (Bengaluru) में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) से उनके आधिकारिक आवास में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की। बीते दिनों भाजपा की पूर्व विधायक पूर्णिमा श्रीनिवास ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी और उन्होंने कहा था कि वह 20 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल होंगी।
टिकट ने मिलने पर किया था पार्टी से किनारा
बता दें कि इससे पहले भाजपा के पूर्व विधायक एमपी कुमारस्वामी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों में पार्टी से टिकट न मिलने पर 13 अप्रैल को पार्टी से किनारा कर लिया था। वहीं, रामप्पा लमानी ने भी टकट न मिलने पर ही पार्टी से दूरी बना ली थी।
आंतरिक कलह से टूट रही भाजपा
दरअसल, बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से भाजपा में आंतरिक कलह की स्थिति बनी रही। पार्टी के अंदर ही कई तरह के गुट बन गए। इसी साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से भी कई नेता नाराज हुए और बागी हो गए। इसका फायदा कांग्रेस ने उठाया और भाजपा के बागियों को अपने साथ कर लिया, जिसके बाद चुनाव में बहुमत के साथ जीत दर्ज की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved