img-fluid

मार्केट में धूम मचानें इस दिन आ रहे Samsung के दो फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन, प्री-बुकिंग शुरू

July 31, 2022

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung ) की गैलेक्सी जेड सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। सैमसंग अपने प्रीमियम फोन सीरीज की लॉन्चिंग 10 अगस्त को करने जा रहा है। इस इवेंट में सैमसंग के फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इन फोन की प्री-बुकिंग को लेकर ऑफिसियल घोषणा भी कर दी है। इन फोन को आप 31 जुलाई यानी आज से ही प्री-बुक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं सैमसंग के इस प्री-बुकिंग ऑफर, इवेंट और इन फोन के बारे में।


क्या है ऑफर?
सैमसंग अपने प्रीमियम फोन Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 को 10 अगस्त को लॉन्च करने वाला है। कंपनी का लॉन्चिंग इवेंट 10 अगस्त को शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। सैमसंग में इस फोन की प्री-बुकिंग की जानकारी लाइव करते हुए कहा कि 31 जुलाई से सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से 1,999 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ प्री-बुक किया जा सकता है। यूजर्स यदि 1,999 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ प्री-बुकिंग करते हैं तो फोन खरीदने पर उन्हें सैमसंग की तरफ से 5,000 रुपये के अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे।

Samsung Galaxy Z Fold 4 और Flip 4 की संभावित स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के यह फोन प्रीमियम डिजाइन और पॉवरफुल फीचर्स के साथ आने वाले हैं। इन फोन को लेटेस्ट क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लेस किया जा सकता है। लीक्स के अनुसार इन फोन को मल्टीपल कलर वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा, इसमें इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है। साथ ही सैमसंग फोल्डिंग डिस्प्ले के फ्रेम में भी बदलाव कर सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में भी सैमसंग S-Pen का सपोर्ट दिया जा सकता है।

Share:

CWG 2022: लालरिनुंगा जेरेमी ने इतिहास रचते हुए जीता गोल्ड मेडल

Sun Jul 31 , 2022
नई दिल्ली। बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारतीय वेटलिफ्टर लालरिनुंगा जेरेमी ने पुरुषों के 67kg वर्ग में रिकॉर्ड वजन उठाते हुए गोल्ड मडेल पर कब्जा किया। स्नेच में जेरेमी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 140kg वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 160kg वजन के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved