नई दिल्ली। आजादी के बाद से अब तक पिछले 74 साल में 92 बजट पेश हो चुके हैं। इस बार 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) चौथी बार बजट पेश करेंगी। खासकर चुनावी सालों में ऐसा देखने को मिलता है। इस दौरान किसी ने सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड बनाया तो किसी के नाम सबसे छोटे बजट भाषण (budget speech) का रिकॉर्ड है। सबसे लंबे बजट भाषण की बात की जाए तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस मामले में पहले नंबर पर हैं। वहीं सबसे छोटे बजट का रिकॉर्ड 1977 में वित्त मंत्री एचएम पटेल के नाम है।
जानकारी के मुताबिक अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है। 1 फरवरी 2020 को दिए गए बजट भाषण के लिए वित्त मंत्री ने 2 घंटे 41 मिनट का समय लिया था, जिसमे 18 हजार 926 शब्द थे। तबियत बिगड़ने के कारण 2020 में वह आखिरी के दो पन्ने पढ़ नहीं पाई थीं। वरना इस भाषण के और लंबा होने की उम्मीद बताई गई थी। इसी तरह 2003 में तत्कालीन वित्त मंत्री जसवंत सिंह (Jaswant Singh) ने 2 घंटे 13 मिनट का बजट भाषण दिया था। इसके बाद 2014 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने बजट भाषण के लिए 2 घंटे 10 मिनट का समय लिया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 में 2 घंटे 5 मिनट में बजट भाषण को अंतिम रूप दिया था।
निर्मला सीतारमण के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने 1991 में 18,650 शब्दों का बजट भाषण पढ़ा था। अब तक के सबसे छोटे बजट भाषण का रिकॉर्ड 1977 में हिरूभाई एम पटेल (Hirubhai M Patel) के नाम है। उन्होंने उस समय अंतरिम बजट पेश करते हुए 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण कुछ ही मिनट में पूरा किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved