संयुक्त किसान मोर्चा ने भी दिल्ली की हिंसा पर कड़ा रुख अख्तियार किया
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में बवाल के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ा फैसला लिया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने रूट बदलने वाले दो संगठनों को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ जांच के लिए कमेटी भी बनाई गई है।
कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही यह तय होगा कि दोनों संगठनों के पदाधिकारी भटककर दूसरे रूट पर गए थे या उन्होंने खुद रूट बदला था। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने यह भी साफ किया है कि भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मोर्चा से बातचीत किए बिना ही आंदोलन की रणनीति बदली और यूपी व उत्तराखंड में चक्काजाम नहीं करने का फैसला लिया। जिन किसान संगठनों को निलंबित किया गया है उनमें भाकियू क्रांतिकारी सुरजीत फूल गुट के अध्यक्ष सुरजीतसिंह फूल व आजाद किसान कमेटी के हरपालसिंह सांगा शामिल हैं। साथ ही इनके साथ जितने भी संगठन के लोग अन्य रूट पर गए थे उनके खिलाफ कमेटी फिलहाल जांच कर रही है, जिसके बाद इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद किसानों की बड़ी किरकिरी हुई थी और किसानों में फूट पड़ गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved