• img-fluid

    दोमुंहे सांपों की तस्करी, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर चैकिंग की तो 4 आरोपी धराए

  • November 22, 2021

    इंदौर। गौतमपुरा पुलिस (Gautampura Police) ने पुलिस चैकिंग पाइंट (Police Checking Point) पर 2 दोमुंहे सांप के साथ 4 तस्करों को पकड़ा। गौतमपुरा टीआई भारतसिंह ठाकुर (Gautampura TI Bharatsinh Thakur) ने बताया कि मेंढकवास गांव (Frogwas Village) के पास पुलिस ने बैरिकेड्स (Barricades) लगाकर चैकिंग पाइंट लगाया था। इसमें हर वाहन चालक की तलाशी ली जा रही थी। पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल पर बैठे 4 लोगों को पकडक़र चैकिंग की तो इनके पास 2 अलग-अलग झोलों में 2 दोमुंहे साप मिले। आरोपियों के नाम महेशचंद्र चौहान (Maheshchandra Chauhan) निवासी धार (Dhar), छगनलाल (Chhaganlal) निवासी हरनियाखेड़ी किशनगंज (Harniakhedi Kishanganj), विनोद मरोलिया निवासी पीथमपुर और दिनेश डोडियार निवासी मानपुर (Manpur) हैं। आरोपी बडऩगर तरफ से सांप पकडक़र धार ले जा रहे थे। धार में किसी को ये सांप बेचने का सौदा हुआ था। सांपों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


    रेड सेंड बोया नस्ल के सांप
    टीआई भारतसिंह ठाकुर (Gautampura TI Bharatsinh Thakur) ने बताया कि तस्करों के पास से जो सांप मिले हैं, वे रेड सेंड बोया नस्ल (Red Sand Sow Breed) के हैं। इनका उपयोग लोग तांत्रिक क्रिया में करते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इनकी कीमत लाखों की बताई जा रही है। सांप की कीमत उसके वजन के हिसाब से मिलती है। आरोपियों से एक तौलकांटा भी मिला है।

    Share:

    रात में ठंड का असर कमजोर, तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा

    Mon Nov 22 , 2021
    इंदौर। नवंबर (November) के तीसरे सप्ताह में अचानक मौसम (sudden weather) में बदलाव (change) के चलते 4 दिनों से आसमान (sky) बादलों (clouds) से पटा पड़ा हुआ है। इसके कारण उत्तर की ठंडी हवाएं (cold winds) कमजोर हो रही हैं। इस कारण मालवा में रात के समय ठंड अब असरदार नहीं रही। तापमान भी सामान्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved