इंदौर। दोमुंहे सांप (Snake) की कीमत लाखों रुपए होने की खबरों के चलते लगातार लोग ऐसे सांपों (Snakes) को पकड़ रहे हैं, जिसके चलते उनकी मौत भी हो सकती है। इसका प्रमाण यह है कि दो माह में ही इंदौर (Indore) में 11 दोमुंहे सांप जब्त हुए हैं। इन सभी मामलों में इतने ही आरोपी भी पकड़े गए हैं, लेकिन एक भी खरीदार (buyer) सामने नहीं आया है।
लाखों रुपए कीमत होने की अफवाहों के चलते लोग लालच में दोमुंहे सांपों (Snakes) को पकड़ रहे हैं, जिसके चलते इनकी जान को खतरा होता है। दो माह पहले एसटीएफ (STF) ने दो तस्करों (smugglers) को गिरफ्तार कर पांच दोमुंहे सांप (Snake) पकड़े थे। इनकी कीमत लाखों रुपए बताई गई थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो सांप जब्त किए थे। इसकी कीमत (cost) 70 लाख बताई थी। कुछ दिन पहले देपालपुर पुलिस (Depalpur Police) ने दो लोगों को पकडक़र दो सांप जब्त किए थे। कल परदेशीपुरा पुलिस (Pardeshipura Police) ने दो सांप के साथ मयूर कुशवाह और लोकेश कश्यप (Lokesh Kashyap) को पकड़ा। इनकी कीमत भी 50 लाख बताई गई है। ये पुलिस रिमांड पर हैं। सभी मामलों में वन्यप्राणी (wild animal) संरक्षण की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved