उज्जैन। जिले के खाचरौद में यात्री गाड़ी बंद करने से स्थानीय यात्रियों सहित शहर एवं ग्रामीण अंचल के यात्रियों को यात्रा में बड़ी कठिनाई आ रही थी लेकिन अब रेलवे 10 मार्च से खाचरौद में पश्चिम डीलक्स एवं इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम एक्सप्रेस डीलक्स एवं इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का खाचरौद में ठहराव की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। 10 मार्च से दोनों ट्रेनों का खाचरौद रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ हो जाएगा। कोरोना काल के दौरान रेल मंत्रालय द्वारा खाचरौद रेलवे स्टेशन पर यात्री गाडिय़ों के स्टापेज बंद करने एवं जनता एक्सप्रेस मुंबई-फिरोजपुर जैसी यात्री गाड़ी बंद करने से स्थानीय यात्रियों सहित शहर एवं ग्रामीण अंचल के यात्रियों को यात्रा में बड़ी कठिनाई आ रही थी। रेलयात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाए जाने को लेकर लंबे अर्से से स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थाएं रतलाम रेल मंडल प्रबंधक को ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाते आ रहे थे। इन एक्सप्रेस ट्रेनों के शुरू होने से शहर में यात्रियों को लाभ होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved