विदिशा। सोमवार को नगर पालिका होल में हुई बैठक में सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने पार्षद शैलेंद्र बिट्टू भदौरिया की शिकायत पर और एक अन्य मामले में दो कर्मचारियों की सस्पेंड किया। वहीं जिसमें लंबे समय से नगर पालिका की जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में जमे बाबू की बदतमीजी, रिश्वत की डिमांड और यहां पर आने वाले आवेदन कर्ताओं के काम में अड़ंगा लगाने वाले बाबू को वार्ड 37 के पार्षद शैलेन्द्र सिंह बिट्टू भदौरिया की शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि द्वारा सोमवार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। बताया गया कि रामनारायण रघुवंशी के पास जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा का प्रभार था। जिसके द्वारा कई लोगों को परेशान किया जा रहा था। लगातार लंबे समय से मिल रहीं शिकायतों के बाद यह कार्यवाही हुई है।
गिरधर कॉलोनी के रहने वाले जितेन्द्र पुत्र जगदीश शर्मा और निधि पुत्री रमेश मिश्रा ने शपथ पत्र पर शिकायत की थी कि विवाह प्रमाण पत्र के लिए नगर पालिका की शाखा में आवेदन दिया था। विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शाखा के बाबू रामनारायण रघुवंशी के पास गए तो रामनारायण ने रिश्वत की मांग की। आवेदन कर्ताओं द्वारा जब पैसा नहीं दिया गया तो उनके साथ उनके प्रमाण पत्र बनाने में टाल मटोल की गई। साथ ही संबंधित आवेदकों से अभद्र व्यवहार भी किया गया। इस पूरे मामले का जब सोमवार को खुलासा हुआ तो सीएम ने बाबू रामनारायण रघुवंशी को सस्पेंड कर राजस्व शाखा में अटेच कर दिया है। शिकायतकर्ता जितेन्द्र शर्मा और दूसरी शिकायताकर्ता निधी ने यह शिकायत शपथ पर की थी। जिसके बाद पार्षद बिट्टू भदौरिया ने सीएमओ और नपाध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा से लिखित में शिकायत की जिसके बाद बाबू पर निलंबन की कार्यवाही हुई है। वहीं रामनारायण रघुवंशी की जगह पर आदेश जैन को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा का प्रभार दिया गया है।
परेशानी की हद पार, शिकायतों का था अंबार
बताया गया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में जमे इस बाबू की शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। जन्म प्रमाण पत्र में हुई गलतियों को सुधरवाने के नाम पर बाबू पहले तो शपथ पत्र के लिए कहता जब कोई शपथ पत्र बनवा लाता तो शपथ पत्र में भी गलतियां निकाल कर आवेदन को परेशान करता। विदिशा ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्र के लोगों के बच्चों का जन्म होने के बाद नपा से जारी होने वाले प्रमाण पत्र को जारी करने में भी सेवा शुल्क बाबू द्वारा वसूली जाती रही है। इसी तरह का एक मामला भी सामने आया है कि व्यक्ति को करीब 4 माह से इस बाबू द्वारा परेशान किया जा रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved