- लाड़ली बहना योजना में अनदेखी करने पर नपे 2 कर्मचारी
- नपा गुना द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर संविदा श्रमिक को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी
गुना। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद गुना द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 अंतर्गत कार्य में लापरवाही बरतने पर संविदा श्रमिक नगर पालिका परिषद गुना अमन सोनी को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए गए हैं। संविदा श्रमिक नगर पालिका परिषद गुना सोनी की ड्यूटी शासन की अतिमहत्वपूर्णं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में लगायी गयी थी, किंतु संविदा श्रमिक सोनी द्वारा योजनांतर्गत न ही पंजीयन कार्य किया गया और न ही समय पर कैंप पर उपस्थिति दर्ज करायी। सोनी वार्ड क्रमांक 23 में आयोजित कैंप के दौरान 30 एवं 31 मार्च को भी अनुपस्थित रहे। पूर्व में अनेकों बार मौखिक रूप से कार्य हेतु निर्देशित करने के बावजूद सोनी द्वारा लगातार लापरवाही बरती गयी। सोनी द्वारा अतिमहत्वपूर्णं कार्य में लापरवाही बरतने तथा कार्यालयीन कार्य में कर्तव्यहीनता के कारण तत्काल सेवा से पृथक किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
कार्य में लापरवाही बरतने पर औतार सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत कार्य में लापरवाही बरतने पर औतार सिंह गुर्जर उपयंत्री (संविदा) जनपद पंचायत बमोरी के विरूद्ध लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के लिए संविदा सेवाओं में आगे वृद्धि नही किये जाने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए हैं। गुर्जर उपयंत्री (संविदा) जनपद पंचायत बमोरी की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर पात्र महिला हितग्राहियों की ई-केवायसी करने, कैंप लगाकर आवेदन ऑनलाईन करने तथा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने सहित उनके प्रभार वाले कलस्टर की ग्राम पंचायतों के अंतर्गत् उक्त कार्य के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण का उत्तरदायित्व सौंपा गया था। दिनांक 31 मार्च 2023 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कौशिक द्वारा ग्राम पंचायत मुहालकालोनी के भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि गुर्जर द्वारा उक्त कलस्टर के ग्राम पंचायतों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार नही किया गया, शत-प्रतिशत पात्र महिला हितग्राहियों की ई-केवायसी नही करायी गयी तथा कैंप का आयोजन भी व्यवस्थित तरीके से नही किया गया। शासन की अतिमहत्वपूर्णं योजना के क्रियान्वयन में कोई रूचि नही लेने तथा योजना के क्रियान्वयन में वरिष्ठ कार्यालय द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नही किये जाने के दृष्टिगत गुर्जर के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। निर्धारित समय अवधि में उत्तर प्रस्तुत नही करने पर गुर्जर के विरूद्ध एक पय कार्यवाही की जावेगी।