• img-fluid

    मुकेरीपुरा,मच्छी बाजार, नृसिंह बाजार व बालदा कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में मिले दो दर्जन संक्रमित मरीज

  • August 26, 2020

    • प्रशासन की टीम ने पहुंचाया अस्पताल…परिजनों व आसपास के लोगों के लिए सैंपल

    इन्दौर। शहर के पश्चिमी क्षेत्र स्थित मुकेरीपुरा, बालदा कॉलोनी, मच्छी बाजार, नृसिंह बाजार, संगम नगर, अंजनी नगर, अशोक नगर व सुखनिवास धाम में लगभग एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसको लेकर इन इलाकों में हडक़ंप मच गया है।
    प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीजों के घर पहुंचकर जिनके घर बड़े हैं उन्हें घर पर ही इलाज करने की छूट देते हुए शेष को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही परिजनों व आसपास के लोगों को होम क्वारेंटाइन कर सैंपल भी लिए हैं। तहसीलदार चरणजीतसिंह हुड्डा ने बताया कि पंढरीनाथ क्षेत्र के इन चारों इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उधर, एरोड्रम क्षेत्र के अंजनी नगर में 4, अशोक नगर में 3, संगम नगर में 1 व सुखनिवास धाम में 2 संक्रमित मरीज मिले है। सभी इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। लोगों को हिदायत दी गई है कि वे अपने घरों में ही रहें। बहुत जरूरी होने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
    खजराना इलाके के सुंदर नगर, धीरज नगर और हिना पैलेस में मिले 3 मरीज
    खजराना इलाके के सुंदर नगर, धीरज नगर और हिना पैलेस कॉलोनी में 3 मरीज मिले हैं। तहसीलदार दृष्टि चौबे ने बताया कि संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन की टीम रवाना हो चुकी है।
    नए इलाके घटे… सिर्फ 6 कॉलोनियों
    में आए 8 मरीज
    आज सुबह जारी कोरोना बुलेटिन में नई कॉलोनियों की संख्या में बेहद कमी आई है। सिर्फ 6 इलाकों में 8 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए रवाना हो चुकी है। जिन इलाकों में संक्रमित मरीज मिले हैं, उनमें जागृति नगर, श्रीनाथपुरी कॉलोनी, बंसल विहार सिमरोल, समर्थ अशोक नगर, सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी एवं दलियापट्टी हैं।

    Share:

    गणवेश के साथ विद्यार्थियों को स्कूलों में मास्क भी मिलेगा

    Wed Aug 26 , 2020
    – स्कूल बंद होने के बावजूद राज्य शिक्षा केंद्र ने वितरण व्यवस्था की नई नीति की घोषणा की इन्दौर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अभी स्कूल बंद हैं और विद्यार्थी घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इसी बीच विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश वितरण योजना की नई नीति राज्य शिक्षा केंद्र ने तय कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved