इंदौर। मांगलिया क्षेत्र में सडक़ हादसे में दो एक्टिवा सवार दो युवकों की मौत हो गई। वह निजी कंपनी के कर्मचारी थे। शिप्रा पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम मांगलिया सेंट्रल पाइंट पर चौरसिया रोड लाइंस के गैस टैंकर ने एक्टिवा सवार 28 वर्षीय विकास उर्फ पप्पू राजावत और 44 वर्षीय चंद्रकांत पिता परसराम निवासी स्कीम नंबर 78 को टक्कर मार दी। इस हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चद्रकांत को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि एक्टिवा सवार शिप्रा क्षेत्र में अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करते थे।
हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर टैंकर छोड़क़र मौके से भाग गया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है। विकास की ढाई साल पहले शादी हुई थी। उसके परिवार में बड़ा भाई विपिन और मां भी है। विकास का सालभर का बेटा भी है, वही चंद्रकांत दवा कंपनी में नौकरी करता था। परिवार में मां है, जिनका वह एक मात्र सहारा था। उसकी शादी नहीं हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved