भोपाल। निशातपुरा इलाके में बीती रात एक युवक एक्टिवा सहित नाले में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं छोला मंदिर क्षेत्र में एफसीआई गोडाउन के पीछे स्थित नाले से लापता अधेड़ का शव बरामद किया गया है। अयोध्या नगर इलाके में रहने वाले 80 वर्षीय रिटायर्ड भेलकर्मी की बॉडी उनके घर से बरामद की गई। नजीराबाद में कुऐं में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिए हैं। सभी घटना की जांच की जांच की जा रही है। निशातपुरा टीआई महेंद्र सिंह चौहान के अनुसार 30 वर्षीय जुबैर खान मुर्ली नगर का निवासी था और हम्माली कार्य करता था। जांच में सामने आया कि वह शराब पीने का आदि था। बीती देर रात करीब साढ़े 12 बजे उसकी बॉडी करोंद नाले में पड़े होने की सूचना डायल 100 को मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव के पास पड़ी युवक की एक्टिवा भी बरामद की है। जो छतिग्रस्त हो गई है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक नशे में धुत होकर वाहन चला रहा होगा। इस दौरान वाहन सहित नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई। उसके सिर में गंभीर चोटे आई हैं। वहीं छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक भारत सिंह रायकवार पिता बलदेव सिंह (50) मजदूरी कार्य करता था। रविवार को काम पर जाने का बोलकर घर से निकले थे। इसके बाद वह देर रात तक नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। हालांकि उनका कोई सुराग नहीं मिला, सोमवार सुबह मृतक के बेटे नीरज ने एक बार फिर पिता की तलाश शुरु की। इस दौरान उसे एक युवक ने एफसीआई गोडाउन के पीछे स्थित नाले में पिता का शव पड़े होने की जानकारी दी। तब बेटे ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि बॉडी पर उपरी चोटों के निशान नहीं है। इस मामले में भी शराब के नशे में गिरकर मौत होने की आशंका पुलिस को है। हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या सहित तमाम एंगल पर जांच की जा रही है।
दो दिन तक सड़ती रही वृद्ध की लाश
अयोध्या नगर थाने की टीआई रेनू मुराब ने बताया कि अंजलीलाल मिश्रा (80) मकान नंबर 43 एमआईजी क्वार्टर सी सेक्टर अयोध्या नगर के निवासी थे। वह भेल में वरिष्ठ पद पर कार्यरत रहे हैं। वह यहां अकेले रहते थे, कल पड़ोसियों ने बदबू आने के बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। जिसके बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से गेट को तोड़कर घर में प्रवेश किया। घर के तीसरे नंबर के कमरे में बॉडी पड़ी मिली, शव की हालत देखकर बॉडी करीब 48 घंटे पुरानी दिख रही थी। मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवा दिया गया है। इधर नजीराबाद इलाके में स्थित ग्राम कढ़ैया के एक खेत में बने कुए से कृष्पाल पुत्र विरेंद्र सिंह 16 वर्ष का शव कल दोपहर को बरामद किया गया है। पुलिस का मानना है कि खेलते समय किशोर कुऐं में गिरा होगा। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर तमाम पहलुओं पर जांच शुरु कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved