जम्मू । जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में (In Jammu-Kashmir’s Rajouri District) गुरुवार को सड़क दुर्घटना में (In Road Accident) दो लोगों की मौत हो गई (Two people died) और 12 अन्य घायल हो गए (12 Others Injured) । पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजौरी के केवल मोड़ पर एक मिनीबस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई।
इस दुर्घटना में घायल हुए 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने कहा, “गंभीर रूप से घायल दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 12 का इलाज चल रहा है।” अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved