ओटावा । कनाडा के क्यूबेक में रविवार को चाकू मारने की घटनाओं में दो लोग मारे गए और पांच घायल हो गए । प्रवक्ता एटिने डोयोन के अनुसार घायलों को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आगे कहा की संदिग्ध को भी जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह घटना साटो फ्रंटेनक के निकट रु डे राम्पार्ट में घटी और संदिग्ध को शहर के पुराने पोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि हम लोगों से अभी भी यह गुजारिश कर रहे हैं कि लोग अपने घर में रहे अपने दरवाजे को बंद करके रखें जब तक कार्रवाई जारी है। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved